मुंगेली । मुंगेली में सवारी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडरों से टकरा गई । जिसमें 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिलाअस्पताल एवं नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों में महिला,पुरुष और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई।
कहां हुआ हादसा : मुंगेली जिले के श्री श्री पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त होगया। डिवाइडर से टकराने से बस में सवार लगभग 22 लोगों को चोट आई है। जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है घायलों को मुंगेली जिला अस्पताल एवं नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.