मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और जिले का मान बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने जिला कलेक्टोरेट में 04 दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल सामग्री एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया। उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भुवनेश्वर व संदीप कुमार को आर्थिक सहायता राशि और बेडमिंटन खिलाड़ी माला पांडे एवं कृष्णा कश्यप को बेडमिंटन रेकेट एवं शूज प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय और वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पॉल मौजूद रहे।