आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने ली रेंज के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा आज बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें जिले में लंबित गंभीर अपराध , महिलाओं और बच्चों से संबधित अपराध , संपत्ति संबंधी अपराध , समंस-वारंट की तामीली एवं लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत की गई कार्यवाही सहित जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को सभी विषयों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुये यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण किया जावे , प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित ना रहे। महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि महिलाओं , बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुये समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जावे। जिले में अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों , विभागीय जांच तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में लंबित सभी गंभीर प्रकरणों-विशेषकर हत्या , हत्या का प्रयास , बलात्कार , अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध , गुम इंसान , मर्ग , एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया। जिले में गंभीर किस्म के प्रकरणों में जिनमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तथा अनसुलझे प्रकरण जिनका निराकरण नहीं हो पाया है , ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया। पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्रांतर्गत थाना/चौकी के लंबित अपराधों का समयावधि में निराकरण हेतु प्रकरणवार समीक्षा प्रतिदिन स्वतः करें एवं संबंधित विवेचकों को समय-सीमा के भीतर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन करें।  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग , आदतन पूर्व सिद्धदोष तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुये आवश्यक कार्यवाही करायी जावे। जुआ-सट्टा , अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराई जावे। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शत-प्रतिशत रोक लाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग सुनिश्चित की जावे। कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जावे तथा इन पर निगाह रखते हुये विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।पुलिस महानिरीक्षक ने इस बात पर विशेष बल दिया कि पुलिसकर्मी पूर्ण अनुशसन में रहें , इसे सुनिश्चित किया जावे। किसी भी अनुशासहीनता के लिये संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ताकि बल में अनुशासन का स्तर बना रहे। नगर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की यह महती जवाबदारी है कि वे अपने पर्यवेक्षणीय थाना/चौकी के कार्यों की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग करें तथा अधीनस्थों को उचित दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन करें। राजपत्रित अधिकारीगण वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों को अधीनस्थों से साझा करें एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करावें। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं जिले में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला , पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल , पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती भावना गुप्ता , पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी , पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा , पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा सहित पु.म.नि. रेंज कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह उपस्थित रहे।

रेल्वे स्टेशनों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये निर्देश

इसी कड़ी में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल , शासकीय रेल पुलिस एवं बिलासपुर रेंज के रेल लाईन से जुड़े जिले बिलासपुर , रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर-चांपा , गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं सक्ती के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पु.म.नि. रेंज कार्यालय बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे सुरक्षा संबंधी राज्य स्तरीय तथा रेंज स्तरीय आयोजित विगत बैठक के कार्यवाही विवरण का एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया तथा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर जिलों द्वारा तैयार की गई जानकारी साझा की गयी। बैठक में डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे स्टेशनों में गत बैठक में दिये गये निर्देशों के उपरांत आरपीएफ. द्वारा रेलवे स्टेशनों में स्थापित किये गये सीसीटीव्ही. कैमरों की प्रगति की समीक्षा करते हुये एफआरएस. तकनीक के स्थापित किये सीसीटीव्ही. कैमरों में अपराधियों की फोटो / डाटा अपलोड कराने निर्देशित किया गया तथा इन कैमरों को ‘त्रिनयन’ साफ्टवेयर से जोड़े जाने निर्देश दिया गया। आगामी दिनों में आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों में स्थापित किये जाने वाले सीसीटीव्ही कैमरों को लगाने के पूर्व इनकी पोजिशनिंग के लिये जिला पुलिस का सहयोग लेने निर्देशित किया गया। मादक पदार्थ गांजा व नशीली दवाएं, इन्जेक्शन आदि की तस्करी के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशन में नशा करने वाले बच्चों को नशा मुक्त करने हेतु संस्थागत प्रयास किये जाने निर्देशित किया गया। रेलवे परिक्षेत्र में रात्रि में असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर अंकुश लगाने हेतु बड़े स्टेशनों में आरपीएफ., जीआरपी. एवं स्थानीय जिला पुलिस की संयुक्त टीम को कॉम्बिंग गश्त करने निर्देशित किया गया तथा रेलवे प्लेटफार्म के बाहर की ओर से खुलने वाली दुकानों को निर्धारित समय पश्चात बंद कराने निर्देश दिये गये। अवैध कबाड़ के विरूद्ध जीआरपी., आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडर द्वारा परेशान करने , छीना-झपटी इत्यादि पर भी प्रभावी अंकुश लगाने निर्देश दिये गये। उपरोक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला , पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल , पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्रीमती भावना गुप्ता , पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी , पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा , पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त(रेल) दिनेश तोमर , पुलिस अधीक्षक(रेल) श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह पु.म.नि. रेंज कार्या. उपस्थित रहे।

Tags :

Related Posts

Advertisement

Popular Posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: शिविर में 244 लोगों का बना लर्निंग लाईसेंस

लाईसेंस हेतु 24 व 31 जनवरी को भी लगेगा शिविर मुंगेली, 22 जनवरी 2025// राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आमलोगों का लर्निंग लाईसेंस…

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने ली रेंज के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा आज बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें जिले में…

मोटरसाइकिल चोर गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट बलौदाबाजार भाटापारा – मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्जिला गैंग के चार अपचारी बालकों सहित कुल नौ आरोपी सदस्यों को गिधौरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय…

दो दिन मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर –  रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित…

Get in Touch

Editor :- Yashwant Sharma

Publish from :- S/O. Kaleshwar Sharma 137 Pandariya Road Mungeli Mo Bashir Khan Ward No 15 Mungeli (N.Pa) Mungeli Chhattisgarh – 495334

Phone No :- 9329961340

Email:- mungelikibhadaas@gmail.com

Website:- www.mungelikibhadaas.com

© Copyright 2024 by Mungeli Ki Bhadaas | Designed With By Maa Techlabs