दोहरे हत्याकांड के एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – अवैध संबंध के चलते लगातार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर सुनियोजित तरीके से मां एवं उनकी नाबालिक बेटी की हत्या की घटना को अंजाम देने के एक महिला सहित दो आरोपियों (लिव – ईन – पार्टनर ) को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट,  थाना खमतराई और चौकी सिलतरा की संयुक्त कार्यवाही से पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरणों में संबंधित धारायें जोड़ी जाकर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
                                इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डा० लाल उमेंद सिंह ने बताया विगत दिवस 01 जनवरी को सूचक ने थाना खमतराई में सूचना दिया कि खमतराई रावांभाठा स्थित शेरे पंजाब ढ़ाबा के सामने रायपुर बिलासपुर रोड किनारे एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा है। तस्दीक कार्यवाही हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस के हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचकर सूचक की रिपोर्ट पर घटनास्थल पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया एवं घटना स्थल निरीक्षण में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शेरे पंजाब ढ़ाबा पास रायपुर बिलासपुर रोड किनारे फेक कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में 07/25 धारा 103 , 238(1) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शव की शिनाख्त करने के प्रयास के दौरान उक्त अज्ञात शव धनेली निवासी हमीदा की पुत्री रेशमा का होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 02 जनवरी को सूचना की तस्दीकी हेतु धनेली स्थित हमीदा के निवास पहुंचे तो पाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति रेशमा की माता हमीदा की भी हत्या कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 103(1) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त दोहरे अंधेकत्ल की घटनाओं को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अमन झा(भापुसे) , उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह , प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट , थाना प्रभारी खमतराई तथा प्रभारी सिलतरा चौकी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। दोनो घटनास्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही आस-पास के लोगो से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ , सीसीटीव्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन , रिक्रिएशन ऑफ सीन तथा तकनीकी विश्लेषण करते हुये सभी कड़ियो को जोड़ते हुये टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई , जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शिवानंद नगर निवासी भरतदास दीवान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। भरतदास दीवान को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी लिव-ईन पार्टनर अनीता लहरे के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर पूर्वनियोजित तरीके से उक्त दोनो हत्याओं की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह रायपुर में आटो चालक का कार्य करता है , पूर्व में सिलतरा इण्डस्ट्री क्षेत्र में कार्य करते हुये अपने परिवार के साथ सिलतरा धनेली में रहता था। धनेली में रहने के दौरान उसका परिचय मृतिका हमीदा से हुआ था , जिससे उसके साथ लगातार बातचीत एवं घर आना जाना होने से आरोपी और मृतिका के मध्य अवैध संबंध था। आरोपी नये काम के तलाश में ग्राम धनेली से शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया एवं वहां ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। इसी दौरान रायपुर से सिलतरा उसका आना-जाना होता था जहां वह मृतिका हमीदाा से वह मुलाकात करता था। मृतिका हमीदा द्वारा पैसे की लगातार मांग करने एवं मांग पूरी ना होने पर केस में फंसा देने की दबाव बनाने पर आरोपी एवं उसकी महिला लीव-ईन पार्टनर दोनो परेशान हो गये थे। जिस पर दोनो के द्वारा मृतिका हमीदा की हत्या करने की योजना बनाई गई। योजना अनुसार दोनो आरोपियों के द्वारा अपने चारो बच्चो को अन्यत्र गांव भेजकर योजना के मुताबिक लीव-ईन पार्टनर आरोपिया महिला अनीता लहरे पहले मृतिका की नाबालिग पुत्री को अलग करने हेतु उसकी पुत्री को बहला फुसला कर घर से बाहर लेकर अपने घर शिवानंद नगर चली गई। उसके पश्चात आरोपी योजना के मुताबिक आरोपी पैदल मृतिका के निवास स्थान धनेली गया जहां उसकी गला दबाकर एवं चाकू से हाथों को काटकर उसकी हत्या कर उसके ऊपर घरेलू कपड़े से ढ़क दिया एवं कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके पश्चात अपने ई-रिक्शा वाहन से अपने घर शिवानंद नगर जाते समय रास्ते में मेटलपार्क गुरूद्वारा के सामने घटना में प्रयुक्त चाकू को फेंककर घर पहुंचा। शिवानंद नगर अपने घर में उसके द्वारा पहले से ही उपस्थित आरोपी की लीव-ईन पार्टनर आरोपिया अनीता लहरे मृतिका हमीदा की नाबालिग पुत्री की भी उससे मारपीट कर हत्या किया एवं नाबालिग पुत्री की हत्या के बाद आरोपी उसके साथ बलात्संग किया एवं साक्ष्य छिपाने हेतु आरोपी एवं उसकी लीव-ईन पार्टनर अनीता लहरे द्वारा ई-रिक्शा में नाबालिग पुत्री के शव को कम्बल से ढ़ंककर मेटलपार्क टर्निंग के पास धनेली से रायपुर आने वाले रास्ते में नाली में शव को फेंक कर फरार हो गये थे। जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू , 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरणों में संबंधित धारायें जोड़ी जाकर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ,  थाना – खमतराई / धरसींवा एवं चौकी सिलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

भरतदास दीवान पिता स्व. सुमनदास दीवान उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम डभरा सृजन केन्द्र स्कूल के पास ,  थाना – डभरा , जिला – सक्ती हाल पता शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर और अनिता लहरे पति स्व. रामेश्वर लहरे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम – भरारी , थाना – कोटा , तह – तखतपुर , जिला – बिलासपुर हाल पता शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर (छत्तीसगढ़)।

Mungeli Ki Bhadaas

The News Related To The News Engaged In The Mungeli Ki Bhadaas Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Related Posts

अन्नपूर्णा मुहिम बनी असहाय परिवार के लिए जीवनरेखा, पहली बार मिली राहत सामग्री से लौटी उम्मीद

मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिल्फी में अन्नपूर्णा मुहिम ने एक असहाय परिवार के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई है। संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन…

रायगढ़ में प्रस्तावित पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान 2.25 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ बनेगी ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान

• पुरुंगा खदान से पर्यावरण और विकास के बीच मिलेगा संतुलन• खेती, जंगल और जलस्रोत रहेंगे सुरक्षित, सतह पर नहीं होगी खुदाई•  ग्रामीणों को रोजगार और सामाजिक समृद्धि के नए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

अन्नपूर्णा मुहिम बनी असहाय परिवार के लिए जीवनरेखा, पहली बार मिली राहत सामग्री से लौटी उम्मीद

अन्नपूर्णा मुहिम बनी असहाय परिवार के लिए जीवनरेखा, पहली बार मिली राहत सामग्री से लौटी उम्मीद

डिजिटल मीडिया को नई दिशा, वेब पोर्टल न्यूज़ एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित

डिजिटल मीडिया को नई दिशा, वेब पोर्टल न्यूज़ एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित

अन्नपूर्णा मुहिम के तहत असहाय परिवार को मिली जीवन-रक्षक सहायता

अन्नपूर्णा मुहिम के तहत असहाय परिवार को मिली जीवन-रक्षक सहायता

संत रामपाल जी महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम — असहाय परिवारों के लिए बना जीवन का सहारा ग्राम कोसाबाड़ी, जिला मुंगेली में विकलांग जनक गिरी के परिवार को मिली बड़ी राहत

संत रामपाल जी महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम — असहाय परिवारों के लिए बना जीवन का सहारा ग्राम कोसाबाड़ी, जिला मुंगेली में विकलांग जनक गिरी के परिवार को मिली बड़ी राहत

रायगढ़ में प्रस्तावित पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान 2.25 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ बनेगी ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान

रायगढ़ में प्रस्तावित पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान 2.25 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ बनेगी ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान

संत रामपाल जी महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम से दिव्यांग विधवा को मिला जीवन संबल।

संत रामपाल जी महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम से दिव्यांग विधवा को मिला जीवन संबल।